Place ad here
Big Breakingमॉडल कॉलोनी कुमारी तन्वी चौधरी पुत्री राम बदन चौधरी का विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके निवास पर पहुंचकर स्वागत कर बधाई दी

Big Breaking मॉडल कॉलोनी कुमारी तन्वी चौधरी पुत्री राम बदन चौधरी का विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके निवास पर पहुंचकर स्वागत कर बधाई दी

रूद्रपुर । यूक्रेन से सकुशल अपने घर रुद्रपुर मॉडल कॉलोनी लोटी  कुमारी तन्वी चौधरी पुत्री राम बदन चौधरी का विधायक राजकुमार ठुकराल ने उनके निवास पर पहुंचकर स्वागत करते परिवारजनो को बधाई दी। बता दें रुद्रपुर की तन्वी चौधरी  मेडिकल चिकित्सा के लिए यूक्रेन गये हुए थे। युद्ध के बाद पैदा हुए हालातों के चलते वह यूक्रेन में ही फंसे हुए थे जिसके चलते परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही थी। आपरेशन गंगा अभियान के तहत यूक्रेन से अन्य छात्रों के साथ दिनेशपुर के अमन राय को भी सकुशल वापस लाया गया। अमन की घर वापसी से परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी। अमन के वापस लौटने पर विधायक ठुकराल ने भी उनके निवास पर पहुंचकर तन्वी का स्वागत किया और परिजनों को बधाई दी। इस दौरान केशव चौधरी, सुखा भुसारी,केरु मण्डल,अशोक यादव,बंटी कोली ,नीरज आदि समेत कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A COMMENT

Comment