भाजपा के नवनियुक्त विधायक शिव अरोरा के आवास पर आयोजित होगा होली मिलन कार्यक्रम .
- By Bipul Singh --
- 16 Mar 2022 --
- 0 Comments
रुद्रपुर विधानसभा में जनता के अपार स्नेह से भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचण्ड जीत के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी, रुद्रपुर की ओर से इस बार होली मिलन कार्यक्रम दिनांक- 18 मार्च दिन शुक्रवार को नवनियुक विधायक भाजपा शिव अरोरा के आवास A-5 एलाइंस कालोनी में आयोजित होगा । इस अवसर पर शिव अरोरा ने क्षेत्र की जनता को रंगों के त्योहार होली मिलन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया । शिव अरोरा ने कहा विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की महान जनता इतनी बड़ी संख्या में स्नेह प्राप्त हुआ इस ऐतिहासिक जीत के लिये सभी का आभार व्यक्त किया । विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र की जनता से अपील भी की की रंगों के त्यौहार होली को सभी शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जिससे क्षेत्र में आपसी प्यार व भाईचारा बना रहे। शिव अरोरा ने समस्त क्षेत्रवासियों को हर्षोउल्लास के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी।

Comment