Place ad here
भाजपा के नवनियुक्त विधायक शिव अरोरा के आवास पर आयोजित होगा होली मिलन कार्यक्रम.

भाजपा के नवनियुक्त विधायक शिव अरोरा के आवास पर आयोजित होगा होली मिलन कार्यक्रम .


रुद्रपुर विधानसभा  में जनता के अपार स्नेह से भारतीय जनता पार्टी को मिली प्रचण्ड जीत के  उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी, रुद्रपुर की ओर से इस बार  होली मिलन कार्यक्रम दिनांक- 18 मार्च  दिन शुक्रवार को  नवनियुक विधायक भाजपा शिव अरोरा के आवास A-5 एलाइंस कालोनी  में  आयोजित होगा । इस अवसर पर शिव अरोरा ने क्षेत्र की जनता को रंगों के त्योहार होली मिलन कार्यक्रम में  सादर आमंत्रित किया । शिव अरोरा ने कहा विधानसभा चुनाव में क्षेत्र की महान जनता इतनी बड़ी संख्या में स्नेह प्राप्त हुआ इस ऐतिहासिक जीत के लिये सभी का आभार व्यक्त किया । विधायक शिव अरोरा ने क्षेत्र की जनता से अपील भी की की रंगों के त्यौहार होली को सभी शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जिससे क्षेत्र में आपसी प्यार व भाईचारा बना रहे। शिव अरोरा ने समस्त क्षेत्रवासियों को हर्षोउल्लास के त्यौहार होली की शुभकामनाएं दी।

LEAVE A COMMENT

Comment