एस0एस0पी0 उधमसिंहनगर द्वारा विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर किया गया होलिका दहन .
- By Bipul Singh --
- 17 Mar 2022 --
- 0 Comments
आज 17/03/22 को *श्री मंजूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर* द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर में *होलिका दहन पर्व* के अवसर पर *विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर होलिका दहन किया गया,* इस दौरान एस0एस0पी0 महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारी/कर्म0गणों को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गयी, होलिका दहन के साथ ही सभी को बताया गया कि आइए हम अपने अंदर की बुराईयों को इस अग्नि में त्यागकर अच्छे विचारों को अपने मन मे रखेंगे, और सदैव एक-दूसरे के साथ मृदु व्यवहार करेगें।
इस अवसर पर *श्री हिमांशु कुमार वर्मा,पुलिस अधीक्षक अपराध, श्री रेवाधर मठपाल,पुलिस उपाधीक्षक संचार, श्री अभय सिंह सीओ सिटी,प्रतिसार निरीक्षक वेदप्रकाश भट्ट* सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहे।

Comment