Place ad here
पंतनगर पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, नशे की हालत में टंकी पर चढ़े युवक को 03 घंटे की कड़ी मसक्कत कर बचाया.

पंतनगर पुलिस की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, नशे की हालत में टंकी पर चढ़े युवक को 03 घंटे की कड़ी मसक्कत कर बचाया .


आज दिनांक 20.03.2022 को थाना पंतनगर में सूचना प्राप्त हुई की श्री विजय कुमार पुत्र श्री गुलई स्वर्ण जयन्ती भवन  के पिछे पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गये है और उनके द्वारा कहा जा रहा है की कि मुझे पुनः नौकरी पर लगाया जाये अन्यथा में आत्म हत्या कर लुगा। विजय कुमार द्वारा कुछ माह पूर्व भी टंकी पर चढ़कर आत्म हत्या का प्रयास किया गया था। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर श्री अनिल उपाध्याय मय फोर्स के मौके पर पहुंचे व एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। उक्त फोर्स भी मौके पर पहुंच गया। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा की विजय कुमार नाम का व्यक्ति पानी की टंकी जो लगभग 50 मीटर ऊंची है से बोल रहा था मै मरना चाहता हूं व सभी लोगों को गाली दे रहा था देखने पर शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था क्षेत्राधिकारी पंतनगर महोदय के निर्देशन पर उक्त विजय कुमार को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया। विजय कुमार लगभग 3 घंटे पानी की टंकी पर चढ़ा रहा पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को काफी देर तक समझाया गया तथा आश्वासन देकर नीचे उतारा गया उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में भी नशे में मदहोश होकर टावर में चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है पुलिस द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोका गया जिसकी प्रशंसा यूनिवर्सिटी पंतनगर द्वारा की गई।

 

LEAVE A COMMENT

Comment