मंजूनाथ टीसी एसएसपी रूद्रपुर ,बनने पर विशाल युवा हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी .
- By Bipul Singh --
- 23 Mar 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान मंजूनाथ टीसी एसएसपी रूद्रपुर उधम सिंह नगर एसपी बनने पर विशाल युवा हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बधाई दी काफी विषय में लेकर चर्चा की गई विशाल युवा हिंदू वाहिनी संगठन के लिए दिन-रात सहायता करने की एसएसपी साहब ने अनुशासन दिया उनके लिए हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद जिसने मौजूद राष्ट्रीय मंत्री दीपक कुमार पांडे प्रदेश मंत्री महेश कुमार वर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी दुर्गा प्रसाद तिवारी प्रदेश संगठन मंत्री ओमपाल मौर्य दिनेश पांडे जी हमारे साथी मौजूद रहे

Comment