Place ad here
पोक्सो एक्ट के आरोपी को दिनेशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार।.

पोक्सो एक्ट के आरोपी को दिनेशपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार। .


वादी द्वारा थाना दिनेशपुर, जिला उधमसिंहनगर में दिनांक 15.03.2022 को खुद की नाबालिग पुत्री को धीरज मण्डल पुत्र संदीप मण्डल निवासी श्रीरामपुर, थाना दिनेशपुर, जिला उधमसिंहनगर द्वारा बहला फुसलाकरभगा ले जाने के सम्बन्ध में दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफआईआर न0 55/2022 धारा 363/366 भा0द0वि0 व 16/17 पोक्सो एक्ट बनाम धीरज मण्डल उपरोक्त पंजीकृत किया गया। गुमशुदा की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष दिनेशपुर के कुशल निर्देशन में 02 टीमों का गठन कर सुरागरसी पतारसी की गयी तो आज दिनांक 24.03.2022 को बहराईज नेपाल बार्डर के पास ग्राम भिंगा जिला श्रीवस्ती के होटल से गुमशुदा व अभियुक्त को बरामद किया गया। गुमशुदा के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 376 भा0द0वि0 व 5/6 पोक्सो एक्ट की बढोत्तरी की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

पुलिस टीम -----

1. SO श्री विनोद जोशी 2-उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट
13. 30नि0 दीपा अधिकारी
4. कानि 395 ना.पु. संजय कुमार
5. कानि0 1012 कुलदीप शाह
6. म०कानि0 1082 तारा कोरंगा

 

LEAVE A COMMENT

Comment