Place ad here
चौकी चकरपुर, कोतवाली खटीमा की वारंटी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही.

चौकी चकरपुर, कोतवाली खटीमा की वारंटी के विरुद्ध की गयी कार्यवाही .

 

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान NBW व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 24-03-2022 को माननीय न्यायालय ADJ महोदय द्वारा जारी NBW फौ0वाद संख्या- 81/2017 FIR No- 163/2016 धारा- 302, 201, 342, 34, 364A, 120B, 212 IPC से संबंधित वारंटी अभियुक्त सुरेश सिंह राणा पुत्र किशन सिंह राणा निवासी खेतलसण्डा मुस्ताजर थाना खटीमा, जनपद उधम सिंह नगर को समय 17.10 बजे गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
 **उक्त अभियुक्त उस समय के बहुचर्चित हत्याकांड में काफी समय से फरार चल रहा था* ।

 *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* - 
1. SI संदीप पिलख्वाल, चौकी प्रभारी, चकरपुर, खटीमा
2. का0 248 सुरेन्द्र सिंह, चौकी चकरपुर, खटीमा

LEAVE A COMMENT

Comment