Place ad here
इलेक्ट्रॉनिक शोरुम में लगी आग पर विधायक शिव अरोरा ने मौका मुआयना कर लिया नुकसान का जायजा.

इलेक्ट्रॉनिक शोरुम में लगी आग पर विधायक शिव अरोरा ने मौका मुआयना कर लिया नुकसान का जायजा .

 

रुद्रपुर मालिक कालोनी स्थित मोहित कक्कड़  के इलेक्ट्रॉनिक शोरूम V&v में  भीषण आग लगने की सूचना पाकर मोके पर क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा द्वारा पहुँचकर घटना का जायजा लिया एव तत्त्काल दूरभाष के माध्यम से सम्बंधित अधिकारी व तहसीलदार से वार्ता कर  घटना स्थल पर आने व नुकसान के आकलन हेतु निर्देशित किया। 
विधायक शिव अरोरा ने कहा इस दुख की घड़ी में इलेक्ट्रॉनिक  व्यापारी के साथ खड़े हैं। वही शिव अरोरा ने कहा नुकसान का आकलन कर हर सम्भव मदद हेतु शासन प्रशासन से वार्ता कर उचित प्रयास किये जायेंगे। इससे पूर्व आग की घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा दी गयी जिस पर अग्निशमन विभाग की गाड़ियों द्वारा घटना स्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से यह बेहद कष्ट का विषय है कि गर्मियों का समय शुरू होते हैं ऐसी घटना अक्सर संज्ञान आती है जहाँ व्यापारी अपनी जीवन की जमा पूंजी गवा बैठता है हम इसके स्थायी वैज्ञानिक समाधान हेतु व्यापार मंडल के सहयोग से भविष्य में वर्कशॉप का आयोजन करेगे जिससे ऐसी घटना के प्रति व्यापारी वर्ग को जगरूक किया जा सके और आग लगने की घटना को कम किया जा सके। इस दौरान देवभूमि व्यापार जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह , पवन गाबा, सुमित बांगा, मयंक कक्कड़ एव स्थानीय लोगों मौजूद रहे।

LEAVE A COMMENT

Comment