देश का भविष्य बेटियां हर क्षेत्र में रहती है अव्वल -विधायक शिव आरोरा .
- By Bipul Singh --
- 26 Mar 2022 --
- 0 Comments
खेड़ा स्थित सुपर इंटर कॉलेज में अध्यनरत बारवी कक्षा की बालिकाओं के विदाई / आशीर्वाद समारोह में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने शामिल होकर उनको आशीर्वाद स्वरूप उज्जवल भविष्य हेतु बधाई दी। शिव अरोरा ने सभी छात्राओं से वार्ता कर उनको बारवी कक्षा में कड़ी मेहनत व लगन से परीक्षा की तैयारी के लिये प्रेरित किया। इससे पूर्व विधायक शिव अरोरा के सुपर इंटर कालेज पहुँचने पर स्कूल प्रबंधन व अध्य्यापको द्वारा स्वागत किया गया। वही शिव अरोरा ने कहा बेटियां देश का भविष्य है और हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में रहती है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान का परिणाम सम्पूर्ण भारतवर्ष में दिख रहा है। शिव अरोरा ने सभी माता पिता से अपील की वह अपनी बेटियों को अवश्य पढ़ाये ओर निश्चित ही बेटियां आपको अध्ययन के माध्यम से हम सभी को गर्व की अनुभूति करायेगी। शिव अरोरा ने कहा वर्तमान समय मे बेटियों की सुरक्षा शिक्षा व उनके बेहतर विकास के लिये केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व राज्य की पुष्कर धामी सरकार बेहद गम्भीरता से कार्य कर रही है जिसमे बारवी बाद गौरादेवी कन्या योजना में पचास हजार की धनराशि का छात्राओं को मिलना व विवाह हेतु कन्या धन योजना का लाभ हो ऐसे अनेको योजना हमारी बेटियों के लिये चलाई जा रही है । शिव अरोरा ने कहा निश्चित ही हमको हम सभी को समाज मे जगरूकता के माध्यम से बेटियों को अनिवार्य रूप से पढ़ाना चाहिए जिससे उनका भविष्य उज्जवल हो सके। विधायक शिव अरोरा ने स्कूल प्रबंधन का आभार प्रकट किया कि उनके माध्यम से छात्राओं के विचार व सुझावों को सुनने का अवसर मिला। इस दौरान, वेद ठुकराल, कल्याण सिंह, जमना प्रसाद, मुकेश पाल, गीता, जगदीश नारंग, मोहन लाल गंगवार, लालमन मौर्य, चन्दपाल, गिरीश पाल, नंदराम गंगवार, रजनी मिश्रा , सत्यप्रकाश शास्त्री, शिवचरण लाल, भीम किशोर, नमन चावला, मोनू व अन्य छात्रा लोग मौजूद रहे।

Comment