रुद्रपुर ,C.O.अभय प्रताप सिंह अपनी जान की बाजी लगाते हुए ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल को दबोचा .
- By Bipul Singh --
- 27 Mar 2022 --
- 0 Comments
रुद्रपुर ,C.O.अभय प्रताप सिंह अपनी जान की बाजी लगाते हुए ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल को दबोचा
पुलिस ने आज ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल को बड़ी मशक्कत के साथ गिरफ्तार किया प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल को रुद्रपुर किच्छा बाईपास पर रोकने की कोशिश की तो उसने सी ओ अभय प्रताप सिंह को अपनी गाड़ी के नीचे कुचलने का प्रयास किया सीओ रुद्रपुर अभय प्रताप सिंह इस घटना में बाल बाल बचे, ब्याज माफिया जब भागने लगा तब पुलिस ने उसका काफी दूर तक पीछा करते हुए उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की आपको बता दें कि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में ब्याज के पैसे नहीं लौटाने पर एक व्यक्ति को बंद कमरे में निर्वस्त्र कर कर बुरी तरह पीटने का सनसनीखेज मामला सामने आया मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ मामला पैसों को लेनदेन का बताया गया बताया गया कि ब्याज में दिए गए पैसे नहीं लौटाने पर उक्त व्यक्ति से मारपीट की गई मामले का खुलासा पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर किया दी गई तहरीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसके बाद मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हैवान ब्याज माफिया चिराग अग्रवाल को गिरफ्तार किया आपको बता दें कि जब पुलिस ने ब्याज माफिया के ठिकाने पर छापा मारा तो ब्याज माफिया अपनी कार से किच्छा हाईवे की ओर भागने लगा जहां सीओ सिटी ने उसकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी रोकने के लिए लगा दी लेकिन आरोपी ने अपनी कार को ना रोक और सीओ सिटी को ही कुचलने का प्रयास किया जिसके बाद से पुलिस की चार टीमें चार गाड़ियों ने उसका पीछा किया और किच्छा हाईवे पर उसको दबोच लिया गया

Comment