मारपीट व नग्न विडियो बनाकर विडियो वायरल करने के आरोपियों को किया गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 28 Mar 2022 --
- 0 Comments
दिनांक 27/03/2022 को आरिन्दा श्री मो० रफीक अंसारी पुत्र मदीना अंसारी निवासी तराई बिहार निकट डिग्री कोतवाली रुद्रपुर ने उपस्थित धाना आकर एक किता तहरीर बाबत 1. चिराग अग्रवाल 2. घनश्याम बदला 3. मान 4. गोविन्द ढाली 5. देवराय मण्डल द्वारा वादी के साथ एक राय होकर वादी का अपहरण कर कमरे में बन्द कर जान से मारने की नियत से गला दबाना तथा डण्डो से मारपीट करना तथा कपड़े उतारकर नग्न विडियो बनाना तथा ब्याज के पैसो की मांग पर पैसे न देने पर नग्न विडियो को वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में मु0 FIR No 102/22 U/S 365/323/342/147/307/386 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 27/03/2022 को अभिषेक मिश्रा पुत्र अरविन्द कुमार मिश्रा निवासी आनन्द विहार कालोनी तीनपानी डाम थाना ट्राजिट कैम्प ने भी उपस्थित थाना आकर एक किता तहरीर बाबत 1. चिराग अग्रवाल 2. गोविन्द ढाली 3. सुब्रत मण्डल 4. मान ठाकुर 5 देवत मण्डल 6. घनश्याम बढला द्वारा वादी को अपने कार्यालय में बुलाकर गाली गलोज तथा डण्डो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना तथा वादी के कपडो को उतारकर निर्वस्त्र विडियो बनाना तथा पैसो की मांग करना पैसे न देने पर निर्वस्त्र बनायी गयी विडियो नेट पर वायरल करने की धमकी देना तथा वादी की कार को छीन कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्राजिट कैम्प में मु० FIR NO 103/22 U/s 323/504/506/386/392 IPC का अभियोग पंजीकृत किया गया।
मुकदमा उपरोक्तो मे अभियुक्त गण की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के नेतृत्व में टीमें गठित कर दिनांक 27/03/2022 को निरीक्षक श्री सुन्दरम शर्मा, निरीक्षक श्री विक्रम राठौर, उ0नि0 मनोज कुमार, उ०नि० ललित चौधरी, कानि0 110 जगमोहन गोड, कानि० 278 जय कुमार कानि0 656 नीरज भोज कानि0 1020 राकेश खेतवाल, कानि0 784 दिनेश चन्द द्वारा अभियुक्त चिराग अग्रवाल के घर आवास विकास में दबिश दी गयी तो घर पर मौजूद नहीं मिला तथा चिराग अग्रवाल के पिता अजय अग्रवाल द्वारा बताया गया कि चिराग अभी अभी अपने साथी के साथ अपनी गाडी DL3CI-9401 केरोला से किच्छा मिल की ओर निकला है जिसके सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर तथा कोतवाली रुद्रपुर, थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस को अवगत कराया गया तथा उपरोक्त गाडी की तलाश की गयी तो मुखबिर खास ने द्वारा सूचना दी गयी कि चिराग अग्रवाल अभी- अभी डीडी चौक की तरफ से तीनपानी डाम के ओर अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त कार में जा रहा है जिस पर विश्वास कर श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय नगर रुद्रपुर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर प्रभारी निरीक्षक ट्राजिट कैम्प तथा मय हमराही फोर्स के तीनपानी होते हुये तुलसी द्वार लालपुर पहुंचे तो मुखबिर खास ने बताया कि उक्त नम्बर की वाहन अभी अभी तुलसी द्वार कट से मुडकर रुद्रपुर को ओर जा रहा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर क्षेत्राधिकारी महोदय के नेतृत्व में समस्त पुलिस बल वापस रुद्रपुर की ओर आये तो तीनपानी पुलिया से पहले पहले मेडिसिटी अस्पताल के सामने उक्त वाहन कार रुद्रपुर की तरफ जाता दिखाई दिया जिसे तीन पानी पुलिया के पास घेराबन्दी कर वाहन को रोक लिया वाहन चालक का नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम चिराग अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी आवास विकास गणपति होटल के सामने थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊथम सिह नगर व उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना गोविन्द ढाली पुत्र सुबोल ढाली निवासी शिवनगर शमशान घाट के पास वार्ड न0 7 थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिह नगर बताया तथा चिराग अग्रवाल ने बताया कि मुझे मेरे साथियों से लगातार फोन से जानकारी मिली कि मेरे द्वारा जो ब्याज पर पैसे दिये जाते थे उसका वसूली का विडियो जो एक नग्न व्यक्ति को मेरे घर आवास विकास वाले आफिस पर पीटते हुये तथा नागिन डांस करते हुये सोशल मिडिया पर वायरल हो रखा है। जिसमें मुकदमा पंजीकृत हुआ है। जिससे बचने के लिये अभियुक्त शहर से भाग जाना चाहता था। अभियुक्त गणो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार DL3CJ-9401 टाटा करोला व डण्डा बरामद कर गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण को समय से मा० न्यायालय पेश किया जायेगा।
बरामदा माल
1. घटना में प्रयुक्त कार न0 DL3CI-9401 टाटा करोला
2. घटना में प्रयुक्त डण्डा
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1. चिराग अग्रवाल पुत्र अजय अग्रवाल निवासी आवास विकास गणपति होटल के सामने धाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर ।
2. गोविन्द ढाली पुत्र सुबोल ढाली निवासी शिवनगर शमशान घाट के पास वार्ड न० 7 थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर ।
*आपराधिक इतिहास*
1. अभियुक्त चिराग अग्रवाल -
1. FIR NO 102/22 U/S 365/323/342/147/307/386 IPC 2.FIR NO 103/22 U/5323/504/506/386/392IPC
2. अभियुक्त गोविन्द ढाली 1.FIR NO 102/22 U/S365/323/342/147/307/386 IPC.
2.FIR NO 103/22 U/S323/504/506/386/392 IPC

Comment