खटीमा पुलिस की अतिक्रमण पर कार्यवाही, पुलिस एक्ट में 48 व एमवी एक्ट में किए 20 चालान .
- By Bipul Singh --
- 05 Apr 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार खटीमा नगर क्षेत्र में अतिक्रमण एवं बिना पंजीकरण के संचालित टुक टुक ई-रिक्शा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 5/4/22 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी खटीमा के नेतृत्व में थाना पुलिस से एसएसआई देवेंद्र गौरव, एस आई ललित रावल, एसआई पंकज मैहर, एसआई होशियार सिंह, एसआई धीरज वर्मा व एसआई कैलाश देव के द्वारा अतिक्रमण करने वाले फड़ ठेली व दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 48 चालान पुलिस एक्ट के किए गए तथा दो टुक टुक बिना पंजीकरण के पाए जाने पर सीज किए गए इसी दौरान 20 एमवी एक्ट के चालान किए गए ।

Comment