विधायक शिव अरोरा ने तीन पानी किच्छा रोड निर्माणाधीन एन. एच 74 का निरीक्षण किया .
- By Bipul Singh --
- 07 Apr 2022 --
- 0 Comments
विधायक शिव अरोरा ने तीन पानी किच्छा रोड (मेडिसिटी के पास) निर्माणाधीन एन. एच 74 सड़क मार्ग का एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं अन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर निर्देशित किया की उक्त निर्माणाधीन मार्ग को गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर उक्त मार्ग में लगने वाले भीषण जाम का स्थाई समाधान करना सुनिश्चित करें। शिव अरोरा ने अधिकारियों को कार्य मे तेजी लाने को कहा जिससे आये दिन होने वाली दुर्घटना से आमजनमानस को निजात मिल सके। शिव अरोरा ने कहा तीन पानी रोड का कार्य काफी समय से लंबित पड़ा था जिसका कार्य अब प्रारंभ हुआ है ओर जल्द आम जनता को जाम से राहत मिलने वाली है ।

Comment