Place ad here
विधायक शिव अरोरा ने ऐतिहासिक भगवा रैली की सफलता के लिये समस्त हिंदूवादी संगठन को बधाई दी.

विधायक शिव अरोरा ने ऐतिहासिक भगवा रैली की सफलता के लिये समस्त हिंदूवादी संगठन को बधाई दी .

 

रामनवमी के अवसर पर आज रुद्रपुर में विशाल भगवा रैली का आयोजन हुआ जिसका नेतृत्व समस्त हिन्दू संगठन जिसमे गौ रक्षा दल हिन्दू युवा वाहिनी, योगी सेना , हिन्दू जागरण मंच  द्वारा किया गया। रैली में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने भी शामिल हुए। रैली का शुभारंभ दुर्गा पूजा मैदान ट्रांजिट केम्प से हुआ जिसमें हजारों की संख्या में युवा शक्ति भगवा ध्वज को लहराते हुए शहर के प्रमुख स्थान से मुख्य बाजार इंद्रा चोक अग्रसेन चौक से होते हुए निकले जिसका बस स्टैंड के समीप रामलीला मैदान में समापन हुआ। इस दौरान भगवा रैली में शामिल हुए विधायक शिव अरोरा ने कहा आज रामनवमी के पवित्र दिन रुद्रपुर में ऐतिहासिक भव्य भगवा रैली का आयोजन हुआ जिसके लिये सभी  हिन्दू संगठन बधाई के पात्र हैं। विधायक शिव अरोरा ने कहा रैली में हजारों लोग दीवानों की तरह शामिल हुए जो दर्शाता है हिन्दू समाज संगठित हो चुका है और ऐसे आयोजन समाज मे एक नई ऊर्जा का संचार करते है। विधायक शिव अरोरा ने कहा हमने हिंदू नववर्ष में प्रवेश किया है जिसके अवसर पर इतनी भव्य भगवा रैली जिससे सारा शहर जय श्री राम के जयघोष से गुजन उठा हर ओर सिर्फ राम नाम की गूंज थी निश्चित ही यह वातावरण गर्व की अनुभूति करता है। शिव अरोरा ने रैली की अपार सफलता के लिये सभी हिंदूवादी संगठनों को बधाई दी जिसकी तैयारी पिछले कुछ दिनों से चल रही थी और आज रैली की भव्यता देख प्रतीत होता है कि पूरा शहर भगवा रंग में रंग चुका है। इस दौरान विराट आर्य, मानस जायसवाल, समरपाल, राजकुमार खनिजो, विजय वाजपेयी, सुरेश कोली, तरुण दत्ता, किरन विर्क, हरदेव सिंह, मेयर रामपाल, राधे कुमार, अरविंद गंगवार, शंकर विश्वास,राजेश जग्गा, नरेश उप्रेती, विकास सागर , निमित शर्मा, अम्बर सिंह, धीरेश गुप्ता, ललित बिष्ट, कन्नू गुम्बर, मोहित कक्कड़, डी के गंगवार , वीरेन्द्र राठौर, ईश्वरी राठौर विपुल नारंग, मयंक कक्कड़, रोहित गुप्ता सोनू राठौर, जितेंद्र सन्धु, अंशुल अरोरा व अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A COMMENT

Comment