105 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 व्यक्ति चौकी बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर पुलिस की गिरफ्त में .
- By Bipul Singh --
- 12 Apr 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चौकी बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर द्वारा अभियुक्त गुरमीत सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी गोबरा दाबका पार बन्ना खेड़ा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 45 वर्ष को 105 लीटर अवैध कच्ची शराब खाम एक अदद मोटरसाइकिल टीवीएस बिना नंबर चेसिस नंबर md625hf16jik11703 इंजन नंबर kf 1kj10a3588 के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना हाजा में मुकदमा एफआईआर नंबर 142 /2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम तफ्तीश पंजीकृत किया गया।

Comment