आईटीआई पुलिस ने अवैध तमंचों के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 13 Apr 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर द्वारा अवैध शस्त्र व मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर श्री चन्द्रमोहन सिंह व श्रीमान क्षेत्राधिकारी काशीपुर श्री वीर सिंह के निर्देशन में ग्राम कटैय्या से अभियुक्त समरपाल सिंह पुत्र श्री सोमपाल सिंह उम्र 21 वर्ष के घर के पास से अभियुक्त समरपाल के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर व चार जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुये व अभियुक्त अमन कुमार पुत्र श्री मनोहर उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम कट्टैय्या थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर (पोनिया) व 02जिन्दा कारतूस बरामद हुये दोनो अभियुक्तगणों के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर मा० न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- समरपाल सिंह पुत्र श्री सोमपाल सिंह उम्र 21 वर्ष
2- अमन कुमार पुत्र श्री मनोहर उम्र 19 वर्ष निवासीगण ग्राम कट्टैय्या थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर
बरामदा माल का विवरण
1-02 अदद तमंचे 12 बोर व 06 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर
आपराधिक इतिहास
1-मु0अ0स0 269/21 धारा 147/323/504/506/307 भादवि थाना आईटीआई 2-मु0अ0स0 136/22 धारा 323/504/506 भादवि थाना आईटीआई
3-मु0अ0स0 137/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना आईटीआई

Comment