वैशाखी के पर्व पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना की .
- By Bipul Singh --
- 14 Apr 2022 --
- 0 Comments
वैशाखी के पर्व के अवसर पर ग्राम बिंदुखेड़ा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने पहुंच शीश नवाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं शांति की कामना करते हुए वैशाखी की बधाई दी l
इस अवसर पर श्री ठुकराल को सरोपा भेंट कर संत बाबा मेहर सिंह जी एवं
गुरुद्वारा कमेटी ने सम्मानित किया l इस दौरान
शब्द कीर्तन के साथ धार्मिक दीवान सजाये गए एवं प्रसाद का वितरण किया गया l सभी ग्रामीणों सहित
जोगेंद्र सिंह, गुरबाज सिंह, बलविंदर सिंह, मक्खन सिंह, मलकीत सिंह , बलजीत सिंह, अमर सिंह, जंगीर सिंह, सूबेदार करनैल सिंह ,अमरजीत सिंह, जसवंत सिंह, कृपाल सिंह ,जोगेंद्र सिंह ,बंटी कोली आदि

Comment