पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने रम्पुरा में जनता एवं कार्यकर्ताओं से मिले एवं उनकी समस्याएं सुनी .
- By Bipul Singh --
- 14 Apr 2022 --
- 0 Comments
रुद्रपुर। निवर्तमान विधायक राजकुमार ठुकराल ने रम्पुरा में पहुंचकर आयोजित जनता एवं कार्यकर्ताओं से मिले एवं उनकी समस्याएं सुनी । उन्होंने कई समस्याओं का मोके पर ही समाधान भी किया । इस दौरान निवर्तमान विधायक ठुकराल ने कहा जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है। जनहितों की अनदेखी नही होने दी जाएगी। जनता दरबार मे क्षेत्र के लोगो ने समस्याए रखी।इस दौरान विपिन शर्मा बिट्टू, छेदा लाल पाल, कोमिल राम कोली, गब्बर कोली, कांति देवी ,बर्मा देवी ,दिनेश कोली, कांति कोली, राजू गुप्ता, रानी देवी, रवि पाल, रमेश कोली, आशीष श्रीवास्तव, सोमपाल कोली, दिनेश कोली, बंटी कोली आदि लोग उपस्थित थे।

Comment