अवैध खनन पर खटीमा पुलिस की कार्यवाही 02 ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज .
- By Bipul Singh --
- 16 Apr 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत आज दिनांक 16/04/2022 को चौकी मझोला थाना खटीमा क्षेत्र अंतर्गत दौराने चेकिंग मोहम्मदपुर भुड़िया से दो ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध मिट्टी खनन कर परिवहन करते हुए पकड़े गए। उपरोक्त दोनों वाहनों को कब्जे पुलिस लिया गया। अवैध खनन की रिपोर्ट अलग से परगना मजिस्ट्रेट महोदय को प्रेषित की जा रही है।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment