एसएसपी उधमसिंहनगर महोदय द्वारा किया गया पुलिस लाईन रुद्रपुर का वार्षिक निरीक्षण .
- By Bipul Singh --
- 16 Apr 2022 --
- 0 Comments
आज दिनाँक 16/04/2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजू नाथ टीसी महोदय द्वारा पुलिस लाईन रुद्रपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड द्वारा महोदय को सलामी दी गई व महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। परेड में फायर यूनिट, सीपीयू, एमटी, पुलिस कार्यालय, यातायात पुलिस व घुड़सवार पुलिस आदि मौजूद रहे। इसके बाद महोदय द्वारा एमटी शाखा व क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया। एमटी शाखा को निर्देशित किया गया कि सभी वाहनों का रखरखाव उच्च कोटि का होना चाहिए व वाहनों का रखरखाव उच्चकोटि का रखने वाले वाहन चालकों को नकद रिवार्ड से सम्मानित किया गया। क्वार्टर गार्द में सलामी गार्द द्वारा महोदय को सलामी दी गयी व महोदय द्वारा सलामी टीम को उच्चकोटि के टर्न ऑउट हेतु नकद रिवार्ड से सम्मानित किया गया। उसके बाद महोदय द्वारा शस्त्रागार व डॉग स्क्वायड का निरीक्षण किया गया।
इसके बाद महोदय द्वारा पुलिस मेस भोजनालय का निरीक्षण किया गया व जवानों के साथ बैठकर मेस में भोजन किया गया व जवानों की समस्याओं को पूछा गया। इसके बाद महोदय द्वारा पुलिस लाईन का निरीक्षण किया गया व पुलिस लाईन परिसर में रह रहे पुलिस परिवारों की समस्यायें सुनी गई व समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को आदेशित किया गया।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment