रुद्रपुर में दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री मद भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा का आयोजन .
- By Bipul Singh --
- 22 Apr 2022 --
- 0 Comments
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा श्री मद भागवत महापुराण साप्ताहिक कथा का आयोजन गाँधी पार्क रुद्रपुर में किया जा रहा है। कथा के उपलक्ष्य में नूरमहल (पंजाब) से सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री वैष्णवी भारती जी एवं उनकी संत मंडली के आगमन पर आर्क होटल में शहर वासियों द्वारा फूल, मालाओं एवं बैंड-बाजों के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस सुअबसर पर साध्वी बहनो के स्वागत में लगभग 200 लोगो का समूह उपस्थित रहा।
साध्वी बहन ने समूह का हार्दिक धंयवाद किया और उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि समाज का उत्थान श्रेष्ठ मानवो के माध्यम से संभव है, श्रेष्ठ मानव बनने के लिए आध्यात्मिक ज्ञान का होना आवश्यक है। मानव आध्यात्मिक ज्ञान को पाकर ही अपनी सोई हुई आत्मशक्ति को जाग्रित कर पाता है और इससे ही मानव को अपने कर्म का बोध होता है। और तभी वे अपने समाज में फैली बुराईयो को, कमियों को दूर करने के लिए ततपर हो पाता है।
बहनो के स्वागत में पूर्व विधायक श्री राज कुमार ठुकराल जी, श्री संजय ठुकराल जी (समाज सेवी), श्री जोगिंद्र यादव जी, श्री जे.पी. यादव जी, श्री राकेश मिगलानी जी, श्री राकेश रहेजा जी, डॉ. बलदेव राज जी, डॉ. एस.के. चड्डा जी, श्री एल.एस. गोसाईं जी, श्री कमलेश भट्ट जी, श्री रोशन लाल अग्रवाल जी, श्री रोहताश बत्रा जी, श्री पी.बी. भट्ट जी, साध्वी रबिया भारती जी, साध्वी योगिनी भारती जी, साध्वी ऋचा भारती जी, साध्वी पुण्य भारती जी, साध्वी मन्नू भारती जी, साध्वी हिना भारती जी, साध्वी आहूति भारती जी, साध्वी सर्वेषा भारती जी, साध्वी वीणा भारती जी, स्वामी यशेश्वरा जी, स्वामी कुलविरा नन्द जी, स्वामी विन्या नन्द जी, स्वामी मेघा नन्द जी, स्वामी वीरेंद्र नन्द जी, स्वामी सचिन जी, स्वामी गुरुदेवा नन्द जी, पंडित राम तिवारी जी उपस्थित रहे।

Comment