उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिग कर चलाया गया सत्यापन अभियान .
- By Bipul Singh --
- 22 Apr 2022 --
- 0 Comments
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* उधम सिंह नगर महोदय के दिशा निर्देश में अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षों में बाहरी राज्यों से उत्तराखण्ड में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों की सत्यापन की कार्यवाही हेतु उक्त संबंध में समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया था जिसके उपरांत जनपद उधम सिंह नगर के विभिन्न कोतवाली,थाना व चौकी क्षेत्रों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के अनुपालन में पुलिस द्वारा पूरे जनपद में सत्यापन की कार्यवाही अमल में लाई गई जिसमे 282 मजदूर, 264 रेड़ी/ठेले वाले ,186 किरायदार व 58 अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को सत्यापित किया गया उधम सिंह नगर पुलिस ने सत्यापन के प्रथम दिवस में कुल योग 790 व्यक्तियों का सत्यापन किया और 81 पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 39 रेड़ी/ठेले वाले ,8 किरायेदार व 20अन्य कुल 67 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई ।
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Comment