दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा 24 से 30 श्रीमद भगवत कथा से 1 दिन पूर्व रुद्रपुर शहर आवास विकास शिव शक्ति मंदिर से प्रारंभ कलश यात्रा का फीता काटकर विधायक राजकुमार शुभारंभ किया .
- By Bipul Singh --
- 23 Apr 2022 --
- 0 Comments
दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा 24 से 30 श्रीमद भगवत कथा से 1 दिन पूर्व रुद्रपुर शहर आवास विकास शिव शक्ति मंदिर से प्रारंभ कलश यात्रा का फीता काटकर विधायक राजकुमार शुभारंभ किया एवं विभिन्न स्थानों से होते हुए गांधी पार्क पहुंची जिसमें मुख्य यजमान वीरेंद्र जिंदल राजकुमार ठुकराल संजय ठुकराल विजय भूषण गर्ग जी प्रदीप बंसल जी अरुण अग्रवाल जी अभय गोयल जी राजेश जग्गा जी नरेश अग्रवाल जी ताराचंद जी शिव शंकर अग्रवाल जी कुशल अग्रवाल जी बलराम अग्रवाल जी रमेश अग्रवाल जी सुषमा अग्रवाल जी विजय अग्रवाल जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे कलश यात्रा मार्ग विभिन्न स्थानों पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया आप सभी से निवेदन है श्रीमद् भागवत कथा सभी प्रतिभाग करें धन्यवाद

Comment