पुलिस कार्यालय में ऐच्छिक ब्यूरो मीटिंग का आयोजन किया गया .
- By Bipul Singh --
- 28 Apr 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी महोदय के निर्देशन में दिनाँक 28 अप्रैल 2022 को महिला हेल्पलाइन पुलिस कार्यालय रुद्रपुर में ऐच्छिक ब्यूरो मीटिंग की गई। जिसमें कुल 29 मामले निस्तारण हेतु ऐच्छिक ब्यूरो कमेटी में रखे गए थे। जिसमें 10 मामलों में कमेटी द्वारा मुकदमा पंजीकृत करने हेतु आदेशित किया गया, 02 मामलों में समझौता, 03 मामले मा0 न्यायालय से, 09 मामलों में अग्रिम तिथि व 05 लोगों अनुपस्थित रहे। ऐच्छिक ब्यूरो की मीटिंग में श्रीमती नंदिता मंजूनाथ टीसी अध्यक्ष,श्रीमती जगदीश चौधरी(प्रवक्ता), सुश्री कविता बड़ोला (प्रशासक वन स्टॉप सेंटर) श्रीमती पूजा शर्मा (एडवोकेट) जिला बार एसोसिएशन, रुद्रपुर ऊधमसिंहनगर व महिला हेल्पलाइन के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।
*मीडिया सेल*
*जनपद उधमसिंहनगर*

Comment