चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 01 व्यक्ति नानकमत्ता पुलिस की गिरफ्त में .
- By Bipul Singh --
- 01 May 2022 --
- 0 Comments
दिनांक 13/03/2022 को मो0सा0 रजि० न० UK02-2868 चेचिस नO-BLHA10EJ89323861 को अज्ञात चोर द्वारा थाना परिसर के बाहर मंदिर के पास से चोरी कर लेने सम्बन्धी वादी सुरेश कुमार पुत्र स्व० फकीर राम निवासी नानकमत्ता थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर की तहरीर के आधार पर थाना नानकमत्ता में मु० FIR -NO- 65/2022 धारा 380 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 मंजू पवार के सुपुर्द की गयी। उक्त चोरी गये मो0सा0 की बरामदगी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर द्वारा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय खटीमा श्री भूपेन्द्र सिंह भण्डारी के निर्देशन व थानाध्यक्ष नानकमत्ता श्री के. सी. आर्य के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम के द्वारा सुरागरसी पतारसी, सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर दिनांक 30/04/2022 को बाउली साहिब तिराहा से उक्त चोरी गये मो0सा0 को बरामद किया गया और अभियुक्त कुलदीप सिंह पुत्र रूप सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी गढ़ीपट्टी थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर को गिरफ्तार कर लिया। उक्त बरामदगी में 30नि0 जावेद मलिक व कानि0 349 बोबिन्द्र कुमार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त को मय माल बरामद कर गिरफ्तार कराया है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
कुलदीप सिंह पुत्र रूप सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी गढ़ीपट्टी थाना नानकमत्ता जिला ऊधमसिंहनगर
बरामद माल
01 अदद मो0सा0 संख्या UK02-2868 चेसिस न०-BLHA10EJ89823861
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment