Place ad here
कुंडेस्वरी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की भट्टी तोड़ 01 व्यक्ति को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार.

कुंडेस्वरी पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की भट्टी तोड़ 01 व्यक्ति को 100 लीटर कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार .


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला उधम सिंह नगर  द्वारा जन पद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और विक्री पर कार्रवाई करते हुए  आज दिनांक 01/05/2022 को चौकी कुंडेस्वरी पुलिस द्वारा मालवा फार्म  के पास बहला नदी के किनारे रम्पुरा में अवैध शराब की कसीदगी कर रहे अभियुक्त  सुरेंद्र सिंह उर्फ छिंदर पुत्र जोगेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष एक जुट के बोरे में 72 पाउच लगभग कुल 60, एक रबर की टियूब में 40 लीटर कच्ची शराब कुल 100 लीटर ,2 ड्रम लोहे के,एक पतीला सिल्वर,पाइप ,सहित अंतर्गत धारा 60 (2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

LEAVE A COMMENT

Comment