जनपद उधमसिंहनगर में “ट्रैफिक वॉलंटियर्स योजना” का किया गया शुभारम्भ, ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ ट्रैफिक वॉलंटियर्स भी यातायात व्यवस्था के संचालन में पुलिस का करेंगे सहयोग. .
- By Bipul Singh --
- 01 May 2022 --
- 0 Comments
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाई गई *ट्रैफिक वॉलंटियर्स स्कीम* के तहत स्थानीय ट्रैफिक वॉलंटियर्स भी ट्रैफिक पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर यातायात व्यवस्था का संचालन कराएंगे। उपरोक्त क्रम में आज दिनांक- 01.05.2022 को *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ मंजूनाथ टीसी के आदेशानुसार,* पुलिस लाइन रुद्रपुर स्थित सभागार में *70 स्थानीय ट्रैफिक वॉलंटियर्स* को यातायात नियमों के पालन सम्बन्धी दिशा-निर्देशों एवं यातायात व्यवस्था के संचालन सम्बन्धी एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी ट्रैफिक वॉलंटियर्स को *पुलिस अधिकारियों के पद्चिन्हों, यातायात चिन्हों, संकेतों* आदि की जानकारी दी गयी है। सभी वालंटियर्स को कैप व टी-शर्ट प्रदान की गई।
इस अवसर पर एसपी सिटी, सीओ ट्रैफिक, यातायात निरीक्षक रुद्रपुर ,सीपीयू इंचार्ज रुद्रपुर ,यातायात उपनिरीक्षक काशीपुर ,एवं यातायात कर्मी उपस्थित थे।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment