Place ad here
विधायक शिव अरोरा ने भूरारानी में हंस बिहार फेज 2 से छत्तपुर शांति बिहार मार्ग तक पी सी रोड का किया शिलान्यास.

विधायक शिव अरोरा ने भूरारानी में हंस बिहार फेज 2 से छत्तपुर शांति बिहार मार्ग तक पी सी रोड का किया शिलान्यास .

 

 लगातार विधानसभा रुद्रपुर में विकास कार्य मे तेजी लाते हुए विधायक शिव अरोरा ने वार्ड नं 32 भूरारानी क्षेत्र में राज्य योजना के अंतर्गत हंस बिहार फेज 2 मनोकामना मन्दिर से होते हुए छत्तरपुर शांति बिहार मार्ग तक 1200 मीटर की पी सी रोड का फीता काटकर किया शिलान्यास । इस दौरान विधायक बनने के बाद प्रथम पर हंस बिहार कालोनी पहुचने पर शिव अरोरा का स्थानीय लोगों द्वारा फुलमाओ के साथ जोरदार स्वागत किया गया। वही विधायक शिव अरोरा ने लोगो सम्बोधित करते हुए कहा   आप सभी के आशीर्वाद से रुद्रपुर विधानसभा में प्रचड़ विजय प्राप्त हुई है और आप सभी की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ । निश्चित रूप से आपके सेवक के रूप में निरंतर आपके बीच रहेंगे और विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोई कमी नही आने दी जायेगी । हमारा प्रयास है लंबित पड़े विकास कार्यो में तेजी लाई जाए और आने वाले समय मे भी विभिन्न क्षेत्रो में विकास कार्य जिसमे रोड नाली के निर्माण कार्य को तेजी से किया जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा यह हंस बिहार फेज 2 से छत्तपुर शांति बिहार रोड तक के मार्ग की मांग काफी समय से चली आ रही थी जिसका कार्य अब अतिशीघ्र पूर्ण हो जायेगा और इसका बड़े मार्ग का लाभ बहुत बड़ी आबादी को मिलने वाला है । विधायक शिव अरोरा ने  मार्ग का निर्माण करने वाले ठेकेदार को सख्त हिदायत दी गुणवत्ता में कोई समझौता नही किया जायेगा और हमारी प्रदेश की धामी सरकार पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा में निरंतर प्रयासरत है जिसका लाभ अंतिम पायदान पर बैठे हमारे गरीब परिवार को मिलना चाहिए । इस दौरान शिलान्यास कार्यक्रम में मेयर रामपाल, पार्षद मोहन खेड़ा,  मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह, उत्तम दत्ता, जिला उपाध्यक्ष अमित नारंग, नामित पार्षद मयंक कक्कड़, चन्द्रसेन कोली, कमलेश कुशवाहा, नरेश राजपूत, के एस बिष्ट, राकेश चंद्रा, रमेश रेखाडी, वीरेंद्र भट्ट, दिवेन्द्र किरौला, हरीश भाकुनी, कैलाश चन्दा, धन सिंह रावत,प्रेम सिंह, विकास सागर, सुनील सागर, मोहित कक्कड़, लखविंदर कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A COMMENT

Comment