BREAKING सुहाना बनी ग्लोबल इंडिया यूनिवर्स 2022
- By Janata Samachar --
- 04 May 2022 --
- 0 Comments
दिल्ली : आसाम के होजई जिले के डोबोका क्षेत्र से संबंध रखने वाली सुहाना घोश ने दिल्ली में हुई ग्लोबल इंडिया यूनिवर्स 2022 का खिताब जीतकर प्रदेश का नाम चमकाया है। दिल्ली के एक निजी होटल में हुई इस स्पर्धा में देश भर की 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें पारंपरिक, प्रतिभा, परिचय दौर को पार कर सुहाना के सिर यह खिताब सजा। इस उपलब्धि को लेकर उनके पैतृक गांव लंका आसाम में भी खुशी की लहर है। सुहाना ने बताया कि उनका बचपन से मॉडलिंग, डांसिंग व सिंगिग करने का सपना रहा है। इससे पहले सुहाना ने आइडल फेस ऑफ़ नॉर्थईस्ट का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं। सुहाना ने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार व दोस्तों को दिया और कहा कि सबके बिना ये मुमकिन नही हो सकता था।

Comment