जायडस एंड वैलनेश,लिमिटेड कंपनी में एक दिवसीय कार्यशाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा दयाल शरण संयुक्त निदेशक ,विशिष्ट अतिथि डा रेनू शरण द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। .
- By Bipul Singh --
- 07 May 2022 --
- 0 Comments
7/5/2022 जायडस एंड वैलनेश,लिमिटेड कंपनी में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यशाला का आयोजन कम्पनी के एच आर भूपेन्द्र सिंह कौशल,जी एम ,रमन सिंह ब्रिरिक्श एकेडमी के तत्वावधान में मेडिटेशन, योगा कार्य शाला मिली डिंगरा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि डा दयाल शरण संयुक्त निदेशक ,विशिष्ट अतिथि डा रेनू शरण द्वारा दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मि.चैतन्य योगाचार्य ने योग प्रशिक्षण दिया।आयोजन में मुख्य अतिथि डा.दयाल शरण ने मेडिटेशन और योग के विषय में अपने विचार रखे,वहीं विशिष्ट अतिथि डा रेनू शरण ने अपने शब्दों में बताया कि आज के व्यस्थ जीवन में मेडिटेशन और योग का बहुत महत्व है, मनुष्य अपने जीवन में यदि इगो त्याग दे तो काफी हद तक तनाव मुक्त रह सकतें है,तनाव मुक्त रहने के लिए अपने जीवन रोजाना योगा, मेडिटेशन, अनुलोमविलोम, कपालभाती, सूर्यनमस्कार, शाकाहारी भोजन और 7,8घंटे की नींद अतिआवश्यक है।यह अच्छे स्वास्थ्य और तनाव मुक्त करने में रामबाण इलाज है।इस अवसर पर कम्पनी के एच आर ,भूपेन्द्र कौशल, एम डी ,रमन, तथा समस्त स्टाफ उपस्थित हुए।

Comment