सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष डा. रेनू शरण के नेतृत्व में ट्रस्ट की टीम स्थित सभी स्थानों पर मनाया मदर्स डे .
- By Bipul Singh --
- 09 May 2022 --
- 1 Comments
नैनीताल, हल्द्वानी उत्तराखंड
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्ष डा. रेनू शरण के नेतृत्व में ट्रस्ट की टीम स्थित सभी स्थानों पर मनाया मदर्स डे ।आगरा स्थित ट्रस्ट की टीम बन्टी कुमार द्वारा संचालित निशुल्क कम्प्यूटर कोचिंग संस्थान,अहमदाबाद में नीतू तौरानी द्वारा निशुल्क ट्रस्ट द्वारा दी जा रही पासपोर्ट, बीजा के विषय में जागरूकता अभियान के तहत छात्र छात्राओं को शिक्षा ।दिल्ली स्थित टीम की संचालिका जूली लाल ट्रस्ट के नेतृत्व में मेडिटेशन, बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही।मुरादाबाद ,बरेली, किच्छा, रुद्रपुर, रामनगर, हरिद्वार, देहरादून, झारखंड, चन्डीगढ.आदि अन्य स्थानो पर संचालित ट्रस्ट की टीम को डा.रेनू शरण ने मदर्स डे की बधाई दी और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comment
Anjali sati