नशे के विरुद्ध उधमसिंहनगर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी, थाना नानकमत्ता व आईटीआई पुलिस ने जंगल मे बन रही कच्ची शराब भट्टियों को तोड़कर करीब 2000 लीटर लहन किया नष्ट .
- By Bipul Singh --
- 12 May 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजूनाथ टीसी महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए ग्राम डीयूडी में कच्ची शराब की भट्टी को तोड़कर क़रीब 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया।
इसके अतिरिक्त चौकी पैगा थाना आईटीआई पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब की कई भट्टियां तोड़ करीब 1000 लीटर लहन नष्ट किया गया ।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment