घर से लाइसेंसी रिवॉल्वर व कारतूस चोरी करने के आरोपी को आईटीआई पुलिस ने किया गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 13 May 2022 --
- 0 Comments
दिनांक 12/05/2022 को वादी श्री गुरसिमरन सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी रजपुरारानी थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर द्वारा अपने घर से एक लाईसेन्सी रिवाल्वर मय 10 कारतूस चोरी हो जाने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा एफ. आई. आर नम्बर 180/22 धारा 380 भादवि बनाम बाईस्तबा कृपाल सिंह पंजीकृत कराया गया।
लाईसेन्सी रिवाल्वर के चोरी होने व रिवाल्वर से कोई गम्भीर घटना घटित हो सकने की सम्भावना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर श्री चन्द्रमोहन व श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय काशीपुर श्री वीर सिंह के निर्देशन व पर्यवेक्षण में चोरी गये रिवाल्वर व कारतूस की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक आई.टी.आई के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। थाना आई.टी.आई पुलिस द्वारा आज दिनांक 13/05/2022 को सुरागरसी-पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर जीैतपुरी मोड पर अभियुक्त कृपाल सिंह पुत्र सोमती निवासी ग्राम रजपुरा रानी थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी किया गया एक जरब लाईसेन्सी रिवाल्वर व 10 कारतूस बरामद किये गये। अभियोग मे अभियुक्त के विरुद्ध धारा 411भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त* -
कृपाल सिंह पुत्र सोमती निवासी ग्राम रजपुरा रानी थाना आईटीआई जिला
उधम सिंह नगर
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment