बीमार पुलिसकर्मी का हाल जानने अस्पताल पहुँचे एसएसपी उधमसिंहनगर .
- By Bipul Singh --
- 13 May 2022 --
- 0 Comments
दिनाँक 12/05/2022 को नानकमत्ता थाने में तैनात आरक्षी देवेंद्र कुमार का ब्लड प्रेशर अचानक बढ़ गया तथा अत्यधिक बीमार व बेहोश हो गए। उक्त सूचना एसएसपी महोदय को प्राप्त हुई । सूचना पर महोदय द्वारा तत्काल आरक्षी को हायर सेंटर भिजवाया गया व आरक्षी के स्वास्थ्य की लगातार मॉनटरिंग की गई तथा स्वयं बीमार आरक्षी का हाल चाल जानने हेतु गौतम हॉस्पिटल गये व सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की ।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment