पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल .
- By Bipul Singh --
- 13 May 2022 --
- 0 Comments
थाना किच्छा में पंजीकृत FIR no 165/2022 u/s 363,376,302,201,120B भादवि 0, व 5/6 पोक्सो एक्ट की विवेचना निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद उधम सिंह नगर द्वारा की जा रही है, जिसमें फरार अभियुक्त सूरजपाल पुत्र नत्थू लाल निवासी ग्राम बरी थाना पुल भट्टा जिला उधम सिंहनगर उम्र 48 वर्ष को दिनाक 12.05.22 को थाना पुलभट्टा छेत्र से विवेचक और थाना किच्छा पुलिस द्वारा बरी फार्म पुलबट्टा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसे माननीय न्यायालय से ज़िला कारागार हल्द्वानी भेज दिया गया, अभियोग के दो अन्य अभियुक्तों को पूर्व मैं जेल भेजा जा चुका है। ।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment