25.60 ग्राम स्मैक के साथ 01 स्मैक तस्कर नानकमत्ता पुलिस की गिरफ्त में .
- By Bipul Singh --
- 16 May 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नानकमत्ता पुलिस द्वारा आज दिनांक 16/05/2022 को चीकाघाट पुल से पहले कैलाश नदी की तरफ को जाने वाले रास्ते पर से अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी ग्राम सलमता थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर के कब्जे से 25.60 ग्राम स्मैक तथा स्मैक परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल संख्या UK06AZ8615 के साथ गिरफ्तार किया गया! जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा Fir No. 117 / 22 धारा 8/21/60 Ndps act बनाम बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पंजीकृत किया गया !
अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर से स्मैक के स्रोत के बारे में पूछने पर बताया कि स्मैक आज सवेरे ही बहेड़ी से सानू नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया हूं।जो मुझे रिलायंस पेट्रोल पंप से आगे नहर के पास मंडी को जाने वाले रास्ते पर मिला था। सानू से मैंने ₹2100 प्रति ग्राम के हिसाब से स्मैक खरीदी थी! मै स्मैक की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ₹200 पुड़िया के हिसाब से सलमता व सिसईखेड़ा क्षेत्र में नशा करने वाले लोगों को बेचता हूंँ मुझे 1 ग्राम में लगभग ₹800 का फायदा हो जाता है अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर द्वारा बरामदा स्मैक को सानू नामक व्यक्ति से खरीद कर लाना बताया जा रहा है ! सानू नामक व्यक्ति की संलिप्तता के संबंध में जांच की जा रही है !तथा अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है!
*नाम पता अभियुक्त*
बलविंदर सिंह उर्फ पिंदर पुत्र स्व0 प्रेम सिंह निवासी सलामता थाना नानकमत्ता जनपद उधम सिंह नगर
*बरामदगी*
1- स्मैक 25.60 ग्राम
2- मो0 सा0 Hf deluxe रजि0 न0 uk06Az .8615
3- नगदी - 1200 रुपये
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment