चोरी के 02 मोबाईल के साथ बाजपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 18 May 2022 --
- 0 Comments
दिनांक 17/05/2022 को वादी नासिर पुत्र अबरार निवासी कनोरा बाजपुर ने तहरीर बाबत दिनांक 16 मार्च 2022 की रात्रि में चार्जिंग पर लगे 02 मोबाइलों को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिए जाने के संबंध में दिए जाने पर कोतवाली बाजपुर में मुकदमा अपराध संख्या 238/22 धारा 380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था. आज दिनांक 18/05/2022 को पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दोराहा चौक बाजपुर से नफीस पुत्र जमील अहमद निवासी चांद मस्जिद धर्म कांटे के पास थाना जसपुर जिला उधम सिंह को चोरी के 02 मोबाइल (सैमसंग) सहित गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है
*बरामद माल*
1- 02 मोबाइल सैमसंग कीमत कुल 47000 रुपए.
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment