अवैध तमंचे के साथ 01 व्यक्ति सितारगंज पुलिस की गिरफ्त में .
- By Bipul Singh --
- 18 May 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री मंजूनाथ टी0सी0 द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अवैध असलाहों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में चौकी सिडकुल, कोतवाली सितारगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पूर्वी उकरौली में रामप्रवेश के घर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे अभियुक्त सागर कोहली पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 20 वर्ष को 01 अदद 315 बोर अवैध तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार कर थाना सितारगंज में मुकदमा अपराध संख्या 182/2022 धारा 25 (1-ख) क आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कराया जाएगा।
*---बरामदगी---*
01 अदद तमंचा 315 बोर
01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर
*---नाम-पता अभियुक्त---*
1. सागर कोहली पुत्र दीवान राम निवासी ग्राम पहाड़ी उकरौली, थाना सितारगंज, जिला उधम सिंह नगर, उम्र 20 वर्ष
*---आपराधिक इतिहास---*
1- FIR No. 389/2021 धारा 25 (1-B) B Arms Act
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment