पुलिस लाईन रुद्रपुर में तैनात आरक्षी विमल टम्टा की आकस्मिक निधन .
- By Bipul Singh --
- 18 May 2022 --
- 0 Comments
जनपद उधमसिंहनगर के पुलिस लाईन रुद्रपुर में तैनात आरक्षी विमल टम्टा की आकस्मिक मृत्यु होने से उधमसिंहनगर पुलिस अपने जवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करती है, तथा दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दुःख को सहन करने हेतु भगवान से प्रार्थना करती है।

Comment