किच्छा पुलिस ने 80 लीटर अवैध कच्ची शराब व एक मोटरसाइकिल की बरामद .
- By Bipul Singh --
- 22 May 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा जनपद में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक किच्छा महोदय के नेतृत्व में दिनांक 21-05- 2022 को पुलिस पार्टी द्वारा दौरान गस्त जीरोबन्दा धौराडाम के पास एक मोटरसाइकिल अपाचे रजि0न0 UK18 D 4071 के चालक को उक्त मोटरसाइकिल अपाचे में दो सफेद प्लास्टिक के कट्टे के अंदर 400 पाउच लगभग 80 लीटर अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए रोका गया मोटरसाइकिल चालक वाहन मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर भाग गया उक्त वाहन चालक के विरुद्ध थाना किच्छा में मुकदमा एफ आई आर नंबर 209/ 2022 धारा 60/72 एक्साइज एक्ट पंजीकृत किया गया है माल व मोटरसाइकिल थाना किच्छा में दाखिल की गई है व अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं ।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment