Place ad here
अवैध चाकू के साथ कुंडा पुलिस ने 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार.

अवैध चाकू के साथ कुंडा पुलिस ने 01 व्यक्ति को किया गिरफ्तार .


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर महोदय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को रात्रि में प्रभावी गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया था।रात्रि गश्त के दौरान रात के समय करीब 12:20 पर मंडी के पिछले गेट पर एक संदिग्ध युवक दलविंदर सिंह उर्फ बाली पुत्र मोहन सिंह, उम्र 27 साल निवासी- ग्राम लक्ष्मीपुर पट्टी कुंडेश्वरी, थाना- कोतवाली काशीपुर ,जनपद -उधम सिंह नगर, संदिग्ध हालत में मिला जिससे एक नाजायज अवैध रामपुरिया चाकू बरामद हुआ जिसके बारे में पूछने पर यह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया था, जिस पर इसको इसके अपराध धारा 4/ 25 शस्त्र अधिनियम से अवगत कराकर नियमानुसार हिरासत में  लिया गया, इस संबंध में थाना- कुंडा पर मुकदमा अपराध संख्या -131/ 2022 धारा -25 / 4 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है।
 बरामदगी -एक अवैध नाजायज रामपुरिया चाकू ।

*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

LEAVE A COMMENT

Comment