जसपुर पुलिस ने छेड़छाड़ के आरोपी को किया गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 23 May 2022 --
- 0 Comments
दिनाँक 21.05.22 को वादी xyz जसपुर में उपस्थित थाना आकर एक तहरीर 12.05. 22 को सत्यपाल पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम अंगदपुर थाना जसपुर में वादी की पुत्री को रास्ते में रोककर एवं उसके साथ जोर जबरदस्ती कर उसके नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ करने तथा वादी एवं उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देने के दाखिल की दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा एफ आई आर नंबर 138/22 धारा 341/ 354(ख)/506 आईपीसी बनाम सतपाल पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम अंगदपुर थाना जसपुर उपरोक्त पंजीकृत किया गया आज दिनांक 23-5 22 को अभियुक्त सतपाल उपरोक्त तो गुलरगोजी मोड़ चौकी धर्मपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment