चंपावत विधानसभा उपचुनाव में आयोजित जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री रावत जी ने संबोधित किया .
- By Bipul Singh --
- 26 May 2022 --
- 0 Comments
चंपावत विधानसभा उपचुनाव के संदर्भ में टनकपुर तुलसी राम चौराहा में आयोजित जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री हरीश रावत जी ने संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी माननीय श्री देवेन्द्र यादव जी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री करन माहरा जी, नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री यशपाल आर्य जी, उपनेता प्रतिपक्ष श्री भुवन कापडी़ जी, झबरैडा के विधायक श्री बीरेन्द्र सिंह जाती जी ने भी जनता को संबोधन के माध्यम से कांग्रेस की विचारधारा से अवगत कराया

Comment