25 मई 2022,मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे खटीमा .
- By Bipul Singh --
- 26 May 2022 --
- 0 Comments
रुद्रपुर 25 मई,2022- मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे खटीमा। मा0 मुख्यमंत्री के खटीमा पहुंचने पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मा0 मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रमानुसार कल प्रातः 7:00 बजे अपने निजी आवास तराई नगला से टनकपुर चम्पावत के लिए प्रस्थान करेंगे। टनकपुर से मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी दोपहर 12:00 बजे निजी आवास नगला तराई पहुंचेंगे, तदोपरांत मा0 मुख्यमंत्री दोपहर 2:30 बजे टिहरी गढ़वाल के लिए प्रस्थान करेंगें। इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री शाम 06:00 बजे खटीमा पहुंचेंगे उसके बाद मा0 मुख्यमंत्री श्री धामी अपने निजी आवास नगला तराई खटीमा में रात्रि विश्राम करेंगें।
.jpg)
Comment