मर्डर के आरोपी का अवैध घर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हेतु किया गया चिह्नित .
- By Bipul Singh --
- 26 May 2022 --
- 0 Comments
विगत दिनों शांतिपुरी थाना पंतनगर जिला उधमसिंहनगर अंतर्गत अभियुक्त ललित सिंह मेहता पुत्र मोहन सिंह मेहता निवासी शांतिपुरी नंबर 3 थाना पंतनगर द्वारा संदीप कार्की की हत्या कर दी थी जिसमें ललित मेहता को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है अभियुक्त ललित मेहता के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि उसके द्वारा अवैध रूप से खनन करके अवैध संपत्ति अर्जित कर उस संपत्ति से बहुमंजिला मकान का निर्माण किया गया है। अभियुक्त द्वारा उक्त निर्माण कार्य प्राधिकरण के नियमों व नक्शे के विरुद्ध किया गया था। आज दिनांक 26/05/22 को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर के अधिशासी अभियंता, प्रशासन द्वारा पुलिस की मौजूदगी में विजयलक्ष्मी इंक्लेव गंगापुर में ललित मेहता निवासी शांतिपुरी जनपद उधमसिंह नगर के अवैध मकान का चिन्हीकरण किया गया शीघ्र ही अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी भविष्य में भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध आर्थिक संपत्ति ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

Comment