50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त कुंडेश्वरी पुलिस की गिरफ्त में .
- By Bipul Singh --
- 29 May 2022 --
- 0 Comments
*श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* महोदय जिला उधम सिंह नगर महोदय द्वारा जनपद में चलाए जा रहे अवैध शराब की रोकथाम और विक्री पर कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 29/5/2022 को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा जगतपुर के जंगल मैं अवैध शराब की कशीद गी कर रहे अभियुक्त बलविंदर सिंह उर्फ राज सिंह पुत्र भगवान सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुकुंदपुर थाना आईटीआई जिला उधम सिंह नगर को क्रमशः 01 रबड़ की ट्यूब में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण 02 लोहे के ड्रम ,02सफेद रंग के प्लास्टिक पाइप ,02एल्यूमीनियम पाइप ,02 मिट्टी की हांडी 02 हरे रंग के प्लास्टिक डिब्बे 01 लोहे के कनस्टर 01 प्लास्टिक की बाल्टी सहित अंतर्गत धारा 60(2) EX ACT गिरफ्तार किया गया है व मौके पर करीब 5000 लीटर लहन नष्ट किया गया और अग्रिम विधिक कार्यवाही कर रही हैं अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है व अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा I
*मीडिया सेल*
*जनपद उधम सिंह नगर*

Comment