सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट ने विश्व पर्यावरण दिवस पर लिया वृक्षारोपण का संकल्प, किया पौधारोपण कार्यक्रम। .
- By Bipul Singh --
- 05 Jun 2022 --
- 0 Comments
आज शरबती मेमोरियल ट्रस्ट की अध्यक्षा डॉक्टर रेनू शरण के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ ।कार्यक्रम में डा रेनू शरण ने मुख्य अतिथि पन्तनगर के प्रोफेसर फिशरिज डा राजेश को औषधीय अरहण का पौधा देकर सम्मानित किया।ट्रस्ट के सदस्यों को औषधीय पौधे अर्जुन, अरहण,अशोक आदि अन्य पौधे दिये तथा सम्मानित समस्त पदाधिकारिओं को औषधीय वृक्षारोपण हेतु देकर संकल्प लिया कि हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना है।तथा औषधीय पौधों के गुणों के विषय में विस्तार से बताया ।वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ का नारा लगाया। अध्यक्ष डा रेनू ने कहा कि सभी प्रांतों में ट्रस्ट की टीमों ने वृक्षारोपण किया गया।अध्यक्ष महोदय ने कहा समस्त विश्व प्राणीयों की रक्षा हेतु पौधे लगाने का कार्य किया।आज की प्राकृतिक आपदा, नदियों का दोहन, ग्लोबल वार्मिंग, जन सख्या वृध्दि, वायु प्रदूषण नियंत्रण करने के लिये एक मात्र विकल्प वृक्षों को अधिक से अधिक संख्या में लगाना है।
इस सुअवसर पर ट्रस्ट के सचिव धीरज शरण सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comment