लंबे वक्त से फरार चल रहे 03 वारंटियों को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार .
- By Bipul Singh --
- 06 Jun 2022 --
- 0 Comments
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय द्वारा चलाए जा रहे अभियान एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में आज दिनांक 06/06/2022को माननीय न्यायालय के अनुपालन में वारंटी (1) वीरपाल पुत्र यादराम ग्राम ब्रह्म नगर कुंडेश्वरी काशीपुर फौजदारी वाद संख्या 141/2018 धारा 135 विद्युत अधिनियम(2) मनजीत सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम रमपुरा कुंडेश्वरी काशीपुर फौजदारी वाद संख्या 4429/2019 धारा 60 EX ACT(3) सोनू सिंह पुत्र स्वर्गीय जगीर सिंह निवासी ग्राम रमपुरा कुंडेश्वरी थाना काशीपुर फौजदारी वाद संख्या 3398/2019 धारा60 EX ACT में गिरप्तार किया गया है और माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment