बाजपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर गुमशुदा महिला को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द .
- By Bipul Singh --
- 08 Jun 2022 --
- 0 Comments
दिनांक 07 जून 2022 को चौकी बन्नाखेड़ा कोतवाली बाजपुर मैं पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 190/2022 धारा 365 भा0द0वी0 से संबंधित गुमशुदा शिल्पा पुत्री विजेंद्र कुमार निवासी गोबरा बन्नाखेड़ा बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को सकुशल बरामद किया गया तथा गुमशुदा शिल्पा के धारा 164 सी0आर0पी0सी0 के बयान अंकित कराते हुए नियमानुसार उसकी इच्छानुसार परिजनों को सुपुर्द किया गया।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*

Comment