नजूल फ्री होल्ड की पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया गया. .
- By Bipul Singh --
- 12 Jun 2022 --
- 0 Comments
रुद्रपुर, 12 जून,2022- नजूल फ्री होल्ड की पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने हेतु दिनांक 11.06.2022 एवं 12.06. 2022 को एक शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें आवेदकों द्वारा शिविर में उपस्थित होकर अपनी पत्रावलियों में औपचारिकता पूर्ण की गयी । शिविर में निम्न कार्मिक उपस्थित रहे। तहसील में सिविर के दौरान उपस्थित लाभार्थियों को उनकी पत्रावलियों की स्थति के सम्बन्ध मे मौखिक रूप से अवगत कराया गया । उपरोक्त सभी कार्मिको द्वारा तहसील स्तर पर प्राप्त पत्रावलियों का परीक्षण करते हुए कुल 62 पत्रावलियों को तैयार किया गया। इसके अतिरिक्त अपूर्ण एवं लम्बित पत्रावलियों को शीघ्र तैयार कर निगम स्तर से तहसील में उपलब्ध कराये जाने हेतु कहा गया।
इस अवसर पर तहसीलदार नितेश डांगर, नायब तहसीलदार भरत लाल, प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती बीना मेहता , ड्राफटमैन नगर निगम श्रीमती निशा तिवारी, मुख्य मानचित्रकार नगर नियोजन धीरेन्द्र गिरी गोस्वामी, मानचित्रकार नगर नियोजन विभाग प्रकाश चन्द्र, राजस्व निरीक्षक राधे सिंह राणा, राजस्व उपनिरीक्षक मोहन सिंह रावत, कुमारी ज्योति, नसीम, लक्ष्मण सिंह जंगपांगी, विपिन कुमार, डाटा इन्ट्री आपरेटर राहुल दुम्का, लक्ष्मण आर्या, हरीश जोशी, नकुल राणा।

Comment